संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

2÷2×2+2-2 का मान क्या होगा?

BODMAS सिद्धांत के अनुसार पहले भाग फिर गुणा, योग और अंत घटाना किया जाता है, इसलिये 2÷2×2+2-2 =(2÷2)×2+2-2 =1×2+2-2 =(1×2)+2-2 =2+2-2 =(2+2)-2 =4-2 =2

एक व्यक्ति अपनी वस्तुओं को क्रय मूल्य से x% अधिक अंकित करता है और अंकित मूल्य पर 30% की छूट देता है। यदि उसका लाभ 5% है, तो x का मान क्या होगा?

एक व्यक्ति अपनी वस्तुओं को क्रय मूल्य से x% अधिक अंकित करता है और अंकित मूल्य पर 30% की छूट देता है। यदि उसका लाभ 5% है, तो x का मान क्या होगा? मानलो वस्तु का क्रय मूल्य 100 रू. है तब अंकित मूल्य =100$ग अंकित मूल्य 30 प्रतिशत छूट देता है इसलिये छूट=30/100(100+x) =(300+3x)/10 इसलिये विक्रय मूल्य=अंकित मूल्य-छूट =(100+x)-(300+3x)/10 =(1000+10x-300-3x)/10 =(700+7x)/10 इसलिये लाभ=विक्रय मूल्य-क्रय मूल्य =(700+7x)/10-100 =(700+7x-1000)/10 =(7x-300)/10 यह लाभ 5 प्रतिशत के बराबर है (7x-300)/10=5 7x-300=50 7x=50$300 7x=350 x=350/7 x=50

11, 20, 29, 38… इस श्रृंखला की अगली संख्या क्या है?

पहला पद =11 दूसरा पद=11+9=20 तीसरा पद=20+9=29 तीसरा पद=29+9=38 इसलिये अगला पद =38+9=47