राघव अपनी आय का 80% खर्च करता है। यदि उसकी आय में 12% की वद्धि होती है, और बचत में 10% की कमी होती है, तो उसके व्यय में प्रतिशत वद्धि क्या होगी?

मानलो राघव का आय ₹100 है तो प्रश्न अनुसार उनका खर्च ₹80 एवं बचत ₹20 है ।
आय में 12% की वृद्धि होने पर अब राघव की आय 112 रुपए होगी ।
बचत में 10% की कमी होने पर-
10/100*20=2 रुपए की कमी
अर्थात उनकी बचत अब 20–2=18 रुपए की होगी ।
₹112 कुल आय में ₹18 बचत करता है इसलिए उनका खर्च=112–18=94 रू होगी ।
उनका खर्च ₹80 से बढ़कर ₹94 हो गया अतः खर्च में ₹14 की वृद्धि हो गई ।
इसलिए प्रतिशत वृद्धि-
14/80*100=140/8=17.5%
इस प्रकार उनके खर्च में  17.5% की वृद्धि हो गई ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यदि किसी वृत का अर्धव्यास दुगुना कर दे तो उसके बढ़े हुए क्षेत्रफल का प्रतिशत क्या होगा?