4^2,4×6,6^2, 9^2यहां 4 का वर्ग और 6 के वर्ग के मध्य 4×6 क है तो इसी प्रकार 6 के वर्ग और 9 के वर्ग के बीच 6 और 9 का गुणा होना चाहिए अतः वह विलुप्त संख्या6×9= 54 होगी ।
मानलो राघव का आय ₹100 है तो प्रश्न अनुसार उनका खर्च ₹80 एवं बचत ₹20 है । आय में 12% की वृद्धि होने पर अब राघव की आय 112 रुपए होगी । बचत में 10% की कमी होने पर- 10/100*20=2 रुपए की कमी अर्थात उनकी बचत अब 20–2=18 रुपए की होगी । ₹112 कुल आय में ₹18 बचत करता है इसलिए उनका खर्च=112–18=94 रू होगी । उनका खर्च ₹80 से बढ़कर ₹94 हो गया अतः खर्च में ₹14 की वृद्धि हो गई । इसलिए प्रतिशत वृद्धि- 14/80*100=140/8=17.5% इस प्रकार उनके खर्च में 17.5% की वृद्धि हो गई ।
एक व्यक्ति अपनी वस्तुओं को क्रय मूल्य से x% अधिक अंकित करता है और अंकित मूल्य पर 30% की छूट देता है। यदि उसका लाभ 5% है, तो x का मान क्या होगा? मानलो वस्तु का क्रय मूल्य 100 रू. है तब अंकित मूल्य =100$ग अंकित मूल्य 30 प्रतिशत छूट देता है इसलिये छूट=30/100(100+x) =(300+3x)/10 इसलिये विक्रय मूल्य=अंकित मूल्य-छूट =(100+x)-(300+3x)/10 =(1000+10x-300-3x)/10 =(700+7x)/10 इसलिये लाभ=विक्रय मूल्य-क्रय मूल्य =(700+7x)/10-100 =(700+7x-1000)/10 =(7x-300)/10 यह लाभ 5 प्रतिशत के बराबर है (7x-300)/10=5 7x-300=50 7x=50$300 7x=350 x=350/7 x=50
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें