दो संख्याएं एक तीसरी संख्या से क्रमश 90% और 75% कम है। पहली संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि की जानी चाहिए ताकि वह दूसरी संख्या के बराबर हो जाए?
मान लो तीसरी संख्या 100 है तो इससे 90% कम अर्थात 90 कम पहली संख्या =100- 90 = 10 है ।
एवं दूसरी संख्या इससे 75% कम यानी कि 75 कम
दूसरी संख्या 100–75 = 25 है
प्रश्न के अनुसार पहली संख्या 10 को दूसरी संख्या 25 के बराबर किया जाना है ।
10 में 15 मैं जोड़े जाने पर 25 होगी
इसलिए
जब 10 में 15 जोड़ा जाता है तो 100 में कितना
15/10*100
अर्थात 150
इस प्रकार पहली संख्या में 150% की वृद्धि किए जाने पर वह दूसरी संख्या के बराबर हो जाएगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें