हमने छःऐसे नंबर लिखने हैं जिनका कुल जोड बीस हो.परन्तु ना ही शुन्य लिखना है और ना ही कोई एक कोई सँख्या दो बार लिखनी है
इस प्रश्न में किस प्रकार की संख्या हो इसका प्रतिबंध नहीं है ।
यह प्रतिबंध नहीं है कि 6 प्राकृत संख्या का योग ही 20 हो, 6 पूर्णाक संख्याओं का योग 20 हो या 6 वास्तविक संख्याओं का योग 20 हो
इसलिये-
3+4+5+6+7=25
किन्तु इसमें (-5) जोड़ दिया जाये, जो एक वास्तविक संख्या है, तो संख्या 6 एवं योगफल 20 हो हो जायेगा
3+4+5+6+7+(-5)=20
इसी प्रकार अन्य योग क्रम भी लिखे जा सकते हैं ।
यह प्रतिबंध नहीं है कि 6 प्राकृत संख्या का योग ही 20 हो, 6 पूर्णाक संख्याओं का योग 20 हो या 6 वास्तविक संख्याओं का योग 20 हो
इसलिये-
3+4+5+6+7=25
किन्तु इसमें (-5) जोड़ दिया जाये, जो एक वास्तविक संख्या है, तो संख्या 6 एवं योगफल 20 हो हो जायेगा
3+4+5+6+7+(-5)=20
इसी प्रकार अन्य योग क्रम भी लिखे जा सकते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें